10 से 15 सिंतबर तक चलेगा महिला हॉकी टूर्नामेंट, 12 टीमें लेंगी भाग



भोपाल.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में सोमवार से राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी कप टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. यह टूर्नामेंट 15 सितंबर तक चलेगा. राज्य की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगी.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट में देश की 12 महिला हॉकी टीमों की खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों को चार पुलों में विभाजित किया जाएगा और इन टीमों के बीच प्रतिदिन चार-चार मुकाबले खेले जाएंगे.

इस टूर्नामेंट का आयोजनगेल इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसमें यूको बैंक हरियाणा, हॉकी कपूरथला, देहली हॉकी, एस.ए.जी. गुजरात, साई न्यू देहली, सोनीपत हरियाणा, मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर, मेयर इलेवन भोपाल, साई भोपाल, इण्डियन रेलवे, बी़.ओ.आर. (बीना ऑयल रिफायनरी) बीना तथा भिलाई स्टील प्लान्ट भिलाई की टीमें भाग लेंगी.

टूर्नामेंट की विजेता टीम को पांच लाख रुपये, उप विजेता टीम को तीन लाख रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को दो लाख रूपये की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

इसके अलावा, इसमें सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड, सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर और सबसे अधिक स्कोर करने वाली खिलाड़ी के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द मैच को भी सम्मान निधि प्रदान की जाएगी. साभार नई दुनिया

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *