सैयदना की एक झलक पाने के लिए स्टेशन पर लगा लोगों तांता



उज्जैन.

दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साबह पांच माह बाद एक बार फिर गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। उज्जैन की पवित्र भूमि से मोहर्रम का आगाज करने आए सैयदना की एक झलक पाने के लिए रेलवे स्टेशन से मजार-ए-नजमी तक समाजजनों का तांता लगा रहा। रेलवे स्टेशन पर सैयदना का दीदार करते ही समाजजनों की आंखें खुशी से छलक पड़ी।

रेलवे स्टेशन पर ऊर्जा मंत्री पारस जैन, कांग्रेस नेता विवेक यादव आदि ने सैयदना साहब का स्वागत किया। इसके बाद काफिला मजार-ए-नजमी की ओर रवाना हो गया। कमरी मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग उनके दीदार के लिए खड़े थे। बुरहानी गार्ड सैयदना साहब को मजार-ए-नजमी के पिछले दरवाजे से भीतर ले गए। इसके बाद वे लिफ्ट से अपने कक्ष में पहुंचे।

करीब डेढ़ घंटा आराम करने के बाद वे जियारत के लिए मजार-ए-नजमी में आए। मोहर्रम का आगाज करने के बाद सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना हो गए। बड़नगर रोड स्थित मुफद्दल पार्क कॉलोनी के सामने सैयदना साहब के वाहन की गति कम की गई। यहां मौजूद समाजजनों को आकामौला ने कार से ही दीदार दिया। इंदौर टोलटेक्स पर बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे। यहां भी धर्मगुरु ने कार में बैठे-बैठे लोगों से मुलाकात की। साभार नई दुनिया

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *