भोपाल.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) के बाहर सड़क पर शनिवार सुबह दो महिला नेता भिड़ गईं। पीसीसी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा को फटकार लगा दी। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। ओझा ने मीडिया को बयान भी दिया कि वे मीडिया विभाग की अध्यक्ष हैं इसलिए अपनी प्रवक्ताओं को डांट सकती हैं।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचने वाले थे। मीडिया उनसे बात करने के लिए पीसीसी के प्रवेश द्वार के पास खड़ी थीं। वहीं पीसीसी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा व अन्य नेता मौजूद थे।
इस बीच वहां मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा पहुंची, यहां उनकी नजर संगीता शर्मा पर पड़ी। उन्होंने वहीं पर संगीता से कहा कि जब बड़े नेता आते हैं तो आ जाती हो। आज कमलनाथजी आ रहे हैं तो दिखाई दे रही हो और जिस दिन कुमारी शैलजा आईं थीं, तब भी दिखाई दीं थीं।
ओझा के इस कटाक्ष पर संगीता शर्मा ने कहा हम लोग इस मुद्दे पर कमरे में चलकर बात करते हैं। इसके बाद ओझा ने कहा कि यह सही नहीं है। बात को बढ़ता देखकर चंद्रप्रभाष शेखर, ओझा के पास पहुंचे और उन्हें शांत किया। इस बीच कमलनाथ पीसीसी पहुंचे और वे तीसरी मंजिल स्थित अपने कक्ष में पहुंच गए तो फिर इस मामले को लेकर मीडिया ने ओझा व संगीता को घेर लिया। संगीता शर्मा ने नम आंखों से कहा कि मेरे पिता की तबीयत खराब है और वे आईसीसीयू में हैं। इसलिए पीसीसी नहीं आ रही थी। वहीं ओझा ने नईदुनिया से कहा कि कुछ प्रवक्ता सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। मैं उन प्रवक्ताओं को डांट भी लगा सकती हूं। यह मेरा अधिकार है। ओझा कुछ देर बाद कमलनाथ और एआईसीसी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, सचिवों के साथ बैठक में चली गईं तो संगीता भी अपनी बात नेताओं तक पहुंचाने के लिए पीसीसी में इधर-उधर चहलकदमी करती रहीं। साभार नई दुनिया
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।