- आजाद अध्यापक संघ जिला अलीराजपुर का प्रतिनिधिमंडल मिला जिला अधिकारियो से
अालीराजपुर. दो सूत्री मांगो को लेकर आजाद अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने की जिला अधिकारियो से मुलाकात । विगत कई माह से छटे वेतनमान की प्रथम क़िस्त का एरियर का आदेश में तू डाल डाल में पात पात का खेल चल रहा था । अध्यापक संवर्ग के सभी शिक्षक मई माह से एरियर का रास्ता देख रहे थे । जबकि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से तीन बार , सहायक आयुक्त अलीराजपुर से दो बार और जिला पंचायत अलीराजपुर से एक बार इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये जा चुके है फिर भी काम ढाक के तीन पात के समान ही है कोई भी कार्य पूर्ण कर एरियर देने में रूचि नहीं ले रहा है । आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियो ने खुद पहल की और उसी तारतम्य में जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से मुलाकात की सबसे पहले *सहायक आयुक्त महोदय श्री अमर सिंह उइके से चर्चा की उन्होंने हमें पूरा भरोसा दिया की आपका काम अब मेरी पहली प्राथमिकता में है और में एक दो दिनों में इस सम्बन्ध में आदेश निकाल रहा हूं।
दूसरी और गंभीर माँग :- शासन ने अध्यापको के भविष्य के लिए न्यू पेंशन स्कीम लागु की है जिससे अध्यापको के भविष्य के साथ साथ उनके परिवार के लिए भी आर्थिक लाभ मिल सके इस हेतु NSDL के प्रान खातो में अध्यापको के वेतन से 10 प्रतिशत राशि काटी जाती है और इतनी ही राशि सरकार द्वारा मिलाकर जमा की जाती है किन्तु अध्यापको के प्रान खाते में राशि बहुत ही कम दर्शायी जा रही है जबकि अध्यापक कई वर्षो से अपनी राशि कटवा रहा है । ना ही इस राशि का कोई अता पता है नहीं किसी को इसकी कोई जानकारी । मूल राशि के साथ साथ हमें उसके ब्याज का भी नुकसान हो रहा है जिसका निराकरण करने के लिए सहायक आयुक्त महोदय को कहा गया । इसी राशि का लेखा जोखा रखने के लिए CPF बुक बनाई जाती है जिसके लिए उन्होंने कहा की आपकी CPF बुक का संधारण तीन तीन लोगो की समिति बनाकर कर हर विकास खंड में इसका संधारण किया जायेगा। जो की समय सीमा में पूर्ण किया जायेगा जिले से इसका आदेश किया जायेगा ।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत CEO एम एल त्यागी से मिला
सबसे ज्यादा समस्या यही से आ रही थी जिसका महोदय ने एक झटके में उसका निराकरण निकलवाया और सर्विस बुक में वेतन का निर्धारण करने में जो परेशानिया थी उसे वही सहायक आयुक्त जी के आगमन के साथ ही हल करवा दी । उन्होंने तत्काल आदेश अपने लेखाधिकारी को दिया की आपके पास 30 सितम्बर आखिरी तारीख है उक्त दिनांक तक जिले के सभी अध्यापको की सर्विस बुक पूर्ण हो जाना चाहिए. इस पर लेखाधिकारी जी ने भी इसका हल निकालकर उदयगढ़ और भाबरा की सर्विस बुको को विकास खंड स्तर पर ही पूर्ण करने का कहा । और बाकि ब्लाको की सर्विस बुक जिले में बुलाकर और अन्य बाबुओ को बुलाकर पूर्ण को कहा।। जिसका आदेश भी एक दो दिन में निकाला जायेगा ।
प्रतिनिधिमंडल में अंजिश वाघेला प्रदेश सहसचिव , राकेश राठौड़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष , आशीष राठौड़ जिला आई टी सेल प्रभारी और बोरझाड़ से आसिफ शेख़ थे ।
दोनों अधिकारियो ने इस सम्बन्ध में कोई भी परेसानी आने पर तत्काल उनसे संपर्क करने का आश्वासन दिया
– कलम सिंह डावर जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ अलीराजपुर
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।