निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरर्दाश्त नहीं होगी – कलेक्टर मिश्रा



आलीराजपुर. समय सीमा बैठक में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बरर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर के कर्मचारी जो कि राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त नजर आए उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

जिले में निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिप्रिय ढंग से संपादित हो इसके लिए आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का चिन्हांकन कर आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों पर डीजे का उपयोग करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध शराब विक्रय करने वालों, अवैध रूप से ताड़ी बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलेभर में होटलों और ढाबों पर नियमित जांच की जाकर अवैध शराब विक्रय को रोकने की कार्रवाई कड़ाई से की जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम, नगर पालिका व परिषद सीएमओ, जनपद सीईओ को शासकीय भवनों से संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में डिजीटल जाति प्रमाण पत्र तैयार किए जाने की समीक्षा करते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने बैठक में समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, सहायक कलेक्टर परीक्षित झाडे, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी सहित समस्त एसडीएम व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *