रतलाम. सांसद कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार दोपहर को अपने समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर एक दिन पूर्व ही फीता काटकर मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन कर दिया । विदित हो कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भव्य समारोह के साथ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण होना है, लेकिन एक दिन पहले मंगलवार को सांसद कांतिलाल भूरिया ने समर्थकों के साथ पहुंचकर कॉलेज का शुभारंभ कर जहां सभी को सकते में ला दिया है, वहीं इस मामले में स्थानीय और प्रदेश की राजनीति भी गरमाना तय है। सांसद ने करीब 250 समर्थकों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में फीता काटा, फिर नारियल बदारा और फिर पूजन करके विधिवत रूप से कॉलेज का शुभारंभ कर दिया।
इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत, प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, डी. पी. धाकड़, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यास्मीन शेरानी सहित कई नेता मौजूद थे। बाद में सांसद भूरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह कॉलेज यूपीए केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था।
मंगलवार का मुहूर्त अच्छा था इसलिए उन्होंने आज आकर कॉलेज का उद्घाटन कर दिया। इधर सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित जिला प्रशासन भी हरकत में आया और प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज पहुंच गए। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर को प्रात: 11.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। उनका दौरा कार्यक्रम भी जारी हो चुका है, जिसकी व्यापक तैयारियां की गई है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।