अालीराजपुर. कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम अालीराजपुर में समस्त राजस्व अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, समस्त एसडीएमगण, तहसीलदारगण समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने कहा अपराधिक तत्वों पर कड़ाई से पेश आए। किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। आबकारी, राजस्व एवं पुलिस विभाग संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। अवैध शराब का परिवहन, विक्रय पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निष्पक्ष और निर्भिक ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो इसके लिए उचित प्रबंध के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले की समस्त लाइसेंस शराब दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही लाइसेंसी शराब दुकानों के बल्क स्टाॅक, सेल की स्थिति आदि की जानकारी आगामी 48 घंटे में अद्यतन करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
आकस्मिक निरीक्षक के दौरान लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की समस्त लाइसेंसी शराब दुकानों से निर्धारित से अधिक मात्रा में शराब का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिले में कोई भी होटल, ढाबे से अवैध शराब का विक्रय नहीं हो। संयुक्त कार्रवाई करके अवैध शराब विक्रय पर कडी कार्रवाई की जाए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी किसी राजनैतिक दल या व्यक्ति के प्रभाव में निर्वाचन संबंधित दायित्वों को प्रभावित नहीं करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले में अलग-अलग नैम प्लेट, हुटर लगे वाहनों पर तत्काल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले में डीजे के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई व्यक्ति उपयोग करे तो संबंधित वाहन सहित व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिले में सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई को कड़ाई से सुनिश्चित हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि बगैर लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रात्रि में तेज गति से हुरदंग करते हुए वाहन चलाने वालेां पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही काॅलेजों, कोचिंग क्लासेस के बाहर मनचलों पर भी पैनी नजर रखी जाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।