राजेंद्र सिंह
उज्जैन.
अपने विवादित बोलों के लिए ख्याति प्राप्त सांसद फिर से विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए। अभी पिछले दिनों लगभग एक सप्ताह के लिए चीन दौरे पर भी गए थे। लगता है कि उन्हें विदेश ज्यादा रास आ रहा है। हालांकि लगता है कि सांसद जी की उच्च शैक्षणिक योग्यता के चलते शायद उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। बहरहाल उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय दिनांक 19.09.2018 से 22.09.2018 तक एशिया महाद्वीप के लोकतांत्रिक देश अजरबेजान की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए। अजरबेजान एक लोकतांत्रिक गणराज्य है जो कि पूर्वी यूरोप और एशिया के मध्य में बसा हुआ है, जिसकी राजधानी बाकू है। यहाँ गौरतलब है कि अजरबेजान वर्ष 2018 में अपने गणतंत्र की 100 वीं. वर्षगाँठ मना रहा है। इस उत्सव में भारत से मुख्य अतिथि के रूप में तीन सांसदों का दल हिस्सा लेने जा रहा है। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय इस दल की अध्यक्षता कर रहे हैं। उनके साथ दो अन्य सांसदों में के. मणियप्पा एवं दिलीप कुमार सिंह भी सांसद जी के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।