Latest news

सांसद ने अपना फोटो लोगों को दिखाने के लिए पंचायतों में यात्री प्रतिक्षालय बनाए – विधायक चौहान



सोहेल कुरैशी
आलीराजपुर. 
आलीराजपुर क्षेत्र मप्र के सबसे गरीब व पिछड़े जिले के रूप में आजादी के बाद से ही जाना जाने लगा। अन्य जिलों की अपेक्षा इस क्षेत्र का विकास यहां के तत्कालिन जन प्रतिनिधियों की विकास के प्रति अरूचि के चलते पिछड़ गया। पिछले 55 वर्षों में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के विधायकों ने इस क्षेत्र के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किए और हद तो तब हो गई जब क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता व सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस क्षेत्र के लोगों से वोट तो हमेशा लिए लेकिन विकास के नाम पर वे केंद्र व राज्य में मंत्री रहते हुए भी कोई ऐसी योजना नहीं ला पाए जिससे की आम आदिवासी का भला हो क्योंकि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा लोगों से वोट लेकर उनको एक तरह से पिछड़ा बनाए रखने की ही रही है। मगर इन 15 वर्षों में जब से भाजपा सत्ता में आई है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। इस क्षेत्र को जहां 2200 करोड़ रूपए की नर्मदा लिंक परियोजना दी है वहीं व्यक्तिगत रूप से भी हर व्यक्ति को लाभांवित करने का काम सरकार ने किया है। वर्तमान मे क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है और आने वाले चुनाव में भाजपा को विजय प्राप्त हो इसकी जिम्मेदारी आप सभी की है।
यह बात क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने रविवार को छकतला व सोंडवा मे आयोजित भाजपा की मंडल बैठक के दौरान कहीं। अपने दौरे के दौरान विधायक चौहान ने ग्राम वालपुर में एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले तालाब का भूमिपूजन किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि सरकार की मंशा है की देश के अन्नदाता को वह हर सुविधा प्राप्त हो जिससे वह कृषि कार्य को आसानी से कर सके। अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए विधायक चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा जहां किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है वहीं 24 घंटे बिजली की सुविधा देकर फलिए फलिए में खेती को सुलभ बनाने का प्रयास भी किया है। विधायक ने कहा कि तालाब के निर्माण होने से आसपास के रहने वाले किसानों को सुविधा प्राप्त तो होगी साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि होगी। इस दौरान उन्होंने सांसद भूरिया को आड़े हाथों लेेते हुए कहा कि सांसद ने अपना फोटो लोगों को दिखाने के लिए पंचायतों में यात्री प्रतिक्षालय बनाए है यदि इसकी जगह पंचायतो में हैंडपंप खुदवाते तो आमजन लाभांवित होते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद को अपने फोटो इसलिए लगाने पड़े ताकी लोग उन्हें पहचान सके। विधायक चौहान ने कहा कि क्योंकि अपने क्षेत्र के सांसद क्षेत्र में निष्क्रिय है इसलिए उन्हें पहचान बनाने के लिए पंचायत स्तर पर फोटो लगवाने पड़े।

फसल बीमा के बाटे प्रमाण पत्र
अपने दौरे के दौरान विधायक चौहान ने ग्राम छकतला में 800 हितग्राहियों को 46 लाख 78 हजार रूपए के प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रमाणपत्र का वितरण किसानों को किया। इस दौरान उन्होंने संबल योजना की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों को भी बताया। विधायक चौहान ने ग्राम उमराली में एकलव्य विद्यालय में 16 लाख रूपए की लागत से बनने वाले बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश जैन, सोंडवा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत, छकतला मंडल अध्यक्ष नरींग मोरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल रावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गिरीराज मोदी, मोंटू शाह, सरपंच राकेश सोलंकी, अचपई सरपंच विक्रम भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *