सोहेल कुरैशी
आलीराजपुर. जिला मुख्यालय पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से लोन दिलवाने का मामला सामने आया है। दस्तावेज तैयार करने वाले व्यक्ति के अॉफिस पर छापामार कार्रवाई की गई। करते हुए। मौके से लोन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
शहर के महाराणा प्रताप मार्ग स्थित राज पैलेस में किराए के फ्लेट पर सोमवार शाम प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मारा। यहां मलकेश पाटीदार के द्वारा एमपीजी कंसलटेंसी के नाम से फर्म का संचालन किया जाता है। आरोपित पाटीदार आदिवासियों से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों का लोन दिलाने के एवज में कमीशन के रूप में मोटी राशि वसूलता था। जांच के दौरान अॉफिस में मौजूद कम्प्यूटर में करीब 60 लोगों के नाम की लिस्ट सामने आई, जिन्हें आरोपित द्वारा लोन दिलाया जा चुका है।
मौके से जांच दल ने सभी दस्तावेज, दो कम्प्यूटर, दो मोबाईल, अलग-अलग बैंकों की 20 चेकबुक जब्त की है। मास्टर माइंड मलकेश फर्जी दस्तावेज लगाकर व फर्जी कम्पनी बनाकर ऋण लेने, ऋण की राशि निकालने व अपनी ही फर्मो के फर्जी कोटेशन, बिल लगाकर फर्जी लोन निकालने व दिलाने का कार्य करता था। जांच दल ने करीब दो घंटे तक फ्लेट की तलाशी ली तथा तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों को टीम अपने साथ ले गई। दिखावे के लिए आरोपित अॉफिस के एक कमरे में एमपी अॉनलाइन का संचालन भी करता था। आरोपित के ऊपर कोतवाली थाने में पूर्व में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक से फर्जी तरीके से लोन लेने का मामला भी दर्ज है। मौके से विभिन्न बैंकों के ब्रांच मैनेजरों के विजिटिंग कार्ड भी जांच टीम को मिले है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।