- भोपाल से आदेश हुए जारी
सोहेल कुरैशी
अलीराजपुर। अपर संचालक प्रशासन संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल श्री विवेक श्रोत्रिय ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर के पद पर डाॅ. के.सी. गुप्ता तथा प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक अलीराजपुर के पद पर डाॅ. आर मंडल की पद स्थापना तथा प्रभार के आदेश जारी किये है।
वहीं इससे पहले मंगलवार को कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में पदस्थ नर्सिंग स्टाॅफ द्वारा जिला चिकित्सालय अलीराजपुर के सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके तथा केशियर दिलीप पंवार के खिलाफ की गई शिकायत पर बनाई गई दो सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के प्रतिवेदन के आधार पर केशियर दिलीप पंवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं उक्त पूरे मामले में जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके को उक्त पदों से तत्काल हटाने तथा डाॅ. ढोके के विरूद्ध विभागीय जांच हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा था।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।