राजेंद्र सिंह
चाचौड़ा/गुना. चाचौड़ा में स्थित कला किला अपने में गौरवशाली इतिहास की कहानी का साक्षी है।परंतु देखरेख के अभाव में और लंबे समय से उपेक्षित रहने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गया है। चांचौड़ा का पुराना नाम चंपावती है। यहाँ खींची राजवंश का शासन रहा है। चंपावती नगरी के बारे में अनेक जनश्रुतियां प्रचलित हैं । 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन SDM भूपेंद्र परस्ते तथा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीकृष्ण सोनी के प्रयासों के चलते चाचौड़ा किला राज्य संरक्षित इमारत घोषित किया जा चुका है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के द्वारा जुलाई में अधिसूचना जारी कर दी गई है । चाचौड़ा किले को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने के आशय की अधिसूचना मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी कर दी गई है। पुरातत्व विभाग द्वारा किले की मरम्मत और जीर्णोद्धार हेतु डी पी आर बनाई जा चुकी है। स्वीकृति मिलते ही निविदा बुलाकर कार्य प्राम्भ हो जाएगा।
किले को संरक्षित इमारत घोषित किया गया है। इसके जीर्णोद्धार हेतु 4 करोड़ रु की DPR स्वीकृत हो चुकी है। संस्कृति विभाग द्वारा शीघ्र ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
श्रीकृष्ण सोनी
नगर पंचायत अध्यक्ष चाचौड़ा बीनागंज
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।