बीनागंज/गुना. बीनागंज के 425 मजदूरों के जीवन मे सरकार की पहल से एक नए जीवन का संचार हुआ है। नगर के कम्युनिटी हाल में शिविर आयोजित करके वार्ड क्रमांक 9 से 14 तक के निवासी 425 लोगों को श्रमिक पंजीयन कार्ड वितरित किये गए।नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण सोनी ने बताया कि जल्द ही वार्ड क्रमांक 15 के निवासियों को भी कार्ड उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।