आलीराजपुर. राजपूत समाज कि युवा ईकाई प्रेरणा क्लब कि वार्षिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसंम्मति से समाज के वरीष्ठों के समक्ष किया गया। जिसमें संरक्षक पद पर उमेश सिंह वर्मा कछावा, अध्यक्ष रवि सिंह तंवर, उपाध्यक्ष जितेश सिंह पंवार, सचिव अक्षय सिंह वाघेला, कोषाध्यक्ष अमित सिंह भाटी, सह सचिव सुधांशु सिंह चंदेल, क्रीडा सचिव आनंद सिंह वाघेला, सांस्कृतिक व साहित्यिक सचिव भावेश सिंह पंवार तथा मीडिया प्रभारी आशीष सिंह वाघेला को बनाया गया। बैठक के पहले क्लब के कोषाध्यक्ष नरेश सिंह वाघेला ने क्लब कि वार्षिक आय-व्यय की जानकारी दी।
पूर्व अध्यक्ष अभिषेक सिंह वर्मा कछावा ने अपने पिछले वर्ष के कार्यों में क्लब सदस्यों के सहयोग कि प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि क्लब अपने नाम के अनुरूप ही सभी समाज के लिए प्रेरणा दायक कार्य करते आया है। नवीन अध्यक्ष रवि सिंह तंवर ने अपने उद्बोदन में कहा कि मैं अपनी नई टीम के साथ क्लब के बैनर तले खेल, सांस्कृतिक तथा साहित्यिक, बौद्विक, गतिविधियों को जिले से लेकर संभाग स्तर तक करवाने की घोषणा करता हूं।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।