- देपालपुर से विशाल पटेल को कमान
- जीतू पाटवारी का टिकट राउ से कंफर्म
- सांवेर में फिर तुलसी सिलवाट
मिथिलेश सिंह
इंदौर. नई दिल्ली में टिकट बंटवारे को लेकर चली तीन दिन की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मध्यप्रदेश की 110 सीटों पर मुहर लग चुकी है। इसमें इंदौर ग्रामीण की तीन सीटों को कंफर्म माना जा रहा है। देपालपुर से विशाल पटेल, राउ से वर्तमान विधायक जीतू पटवारी, सांवेर से तुलसी सिलवाट का टिकट पक्का हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची राहुल गांधी के दौरे के बाद 16 और 17 अक्टूबर तक आने की संभावना है। जिसमें इंदौर ग्रामीण की तीनों सीटों के नाम भी जारी हो सकते है।
देपालपुर से विशाल पटेल को कमान
देपालपुर सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की बीच देर तक बहस चली। जिसमें दिग्विजयसिंह और कमलनाथ ने विशाल पटेल की पेरवी करते हुए उनका टिकट लगभग कंफर्म करवा दिया है और उन्हें दिल्ली ना आकर देपालपुर में चुनाव प्रचार के लिए कहा गया है। जब कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के नाम पर अडे हुए थे। पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल देपालपुर से दो बार चुनाव लड चुके है। पिछला चुनाव समाजिक वोट होने के बावजूद पटेल काफी अधिक वोटो से हारे थे और कांग्रेस के सर्वे में भी सत्यनारायाण पटेल की जगह देपालपुर से विशाल पटेल का नाम सबसे ज्यादा मजबूत माना गया। इसके चलते विशाल पटेल को देपालपुर से कमान सौंप दी गई है और सत्यनारायण पटेल को इंदौर शहर की विधानसभा क्रमांक 5 का रास्ता दिखाया जा रहा है क्योंकि दिग्विजयसिंह सरकार में सत्यनारायण पटेल पांच नंबर से विधायक रह चुके है। जब से सत्यनारायण पटेल ने पांच नंबर विधानसभा छोडी है। तब से उनके बाद यहां से कोई कांग्रेसी मजबूत दावेदारी नहीं कर पाया है और ना ही जीता है।
पटवारी का टिकट राउ से पक्का
इंदौर शहर और ग्रामीण में कांग्रेस के इकलौते विधायक जीतू पटवारी को राउ से ही टिकट देने की तैयारी है। यहां पटवारी के नाम पर कांग्रेस पार्टी और कमेटी को किसी विरोध का सामना नहीं करना पडा है। पटवारी को दिग्विजय औ कमलनाथ समर्थक माना जाता है। वर्तमान विधायक जीतू पटवारी के रास्ते एकदम साफ है। पार्टी ने उनपर भरपूर भरोसा जताया है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि पटवारी की सीट बदली जाएगी। उन्हें इंदौर शहर की पांच नंबर विधानसभा से भी लडाया जा सकता है। क्योंकि जीतू पटवारी राउ के पास की ही पांच नंबर विधानसभा में कुछ दिनों पहले सक्रिय नजर आ रहे थे। लेकिन पार्टी ने सारी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए जीतू पटवारी को राउ से लगभग कंफर्म कर दिया है।
सांवेर में फिर तुलसी सिलावट
सांवेर विधानसभा से पूर्व विधायक तुलसी सिलवाट को ज्योतिरादित्य सिंधिया का पक्का समर्थक माना जाता है। सिलावट के सिंधिया परिवार से संपर्क ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व. माधवराव सिंधिया के समय से है। तब से ही वे एक खेमे या सिंधिया परिवार का हाथ थामे हुए है। सिलावट सांवेर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का सक्रिया चेहरा है। हालाकि, सिलावट भी पिछला चुनाव काफी अंतर से हारे थे। लेकिन, उनके सामने भी कोई मजबूत दावेदार नहीं है। स्क्रीनिंग कमेटी को उनका नाम तय करने में कोई मुश्किल नहीं आई। फिर भी यहां से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी टिकट की मांग कर रहे है। लेकिन, सिंधिया के रहते गुड्डू का सांवेर से टिकट मिलना मुश्किल था। गुड्डू को आलोट से टिकट मिल सकता है। सिंधिया के खेमे से सांवेर में तुलसी सिलावट का टिकट पक्का हो चुका है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।