इंदौर की 5 सीट : कांग्रेस में एक अनार और कम से कम दो बीमार



LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

मिथिलेश सिंह

इंदौर. मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में सियासी पारा अपने चरम पर है। फिलहाल इंदौर शहर की पांचों सीट पर भाजपा का कब्जा है और कांग्रेस इस बार यहां अपना खाता खोलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। कांग्रेस में यहां अभी भी प्रत्येक सीट पर कम से कम दो दावेदार है, एेसे में अब किसको टिकट मिलेगा, कौन होगा कांग्रेस का चेहरा ये अभी पहेली ही बना हुआ है।

इंंदौर शहर की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्‍मीदवारों में कडा मुकाबला है। एक ओर एक नंबर विधानसभा में तीन उम्‍मीदवार है। वहीं दूसरी ओर पांच नंबर विधानसभा में पांच उम्‍मीदवार अपनी ताल ठोंक रहे है। बाकि जगह दो-दो उम्‍मीदवार है। किसका टिकट कटेगा और किसको कांग्रेस से टिकट मिलेगा, ये तो कहना मुश्किल है लेकिन, पार्टी के सामने सभी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है। कुछ उम्‍मीदवार अपने दमपर, तो कुछ आकाओं के बूते टिकट पाने में लगे है। तो वहींं नेता अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की जुगत में लगे है। जिसमें पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमल नाथ, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अर्जुनसिंह और पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अरूण यादव जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।

विधानसभा 1 

1. कमलेश खंडेलवाल

2. संजय शुक्‍ला

3. गोलू अग्निहोत्री

विधानसभा 2

1. मोहन सेंगर

2. चिंटू चौकसे

विधानसभा 3

  1. अश्विन जोशी

2. पिंंटू जोशी (महेश जोशी के पुत्र)

विधानसभा 4

1. सुरजीत चड्ढा

2. प्रीतम माटा

विधानसभा 5

1. सत्यनारायण पटेल

2. छोटे यादव

3. पंकज संघवी

4. अरविंद बागडी

5. शेख अलीम

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *