अलीराजपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेष शंकर मिश्रा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्रसिंह सोंलकी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत बूथ चलो अभियान अलीराजपुर के स्टीकर का विमोचन किया। कलेक्टोरेट में आयोजित इस विमोचन अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देष दिए कि समस्त शासकीय भवन, वाहन, बैंक परिसर आदि में उक्त स्टीकर को चस्पा किया जाए, जिससे आमजन को उक्त वूट नाखणे चालो अभियान का महत्व की जानकारी हो।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।