अब हाथों-हाथ मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर



follow us – https://www.facebook.com

नई दिलली. अकसर देखा गया है कि लोग घरेलू गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं लेकिन एड्रेस प्रूफ नहीं होने की वजह से उनकी ये चाहत अधूरी रह जाती है. ऐसे ही लोगों के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने एक खास सुविधा शुरू की है. इसके तहत ग्राहकों को बिना किसी एड्रेस प्रूफ के गैस सिलेंडर मिल सकता है. आइए जानते हैं इस खास सुविधा के बारे में.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्राहकों को हाथों-हाथ रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. ट्वीट में बताया गया है कि अब कोई भी ग्राहक 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर हाथों-हाथ खरीद सकता है. यानी ग्राहक को पैसे जमा करते ही 5 किलो का रसोई गैस मिल जाएगा. अब ग्राहक को इंतजार करने की जरूरत नहीं.

इंडियन ऑयल के ट्वीट के मुताबिक ग्राहक अपने शहर में इंडेन के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या प्वाइंट ऑफ सेल पर जाकर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए किसी एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है. पैसे दें और गैस ले जाएं. वहीं अगर कीमत की बात करें तो शहर के हिसाब से तय है. आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत बिना सब्सिडी के 340 रुपये है.

कंपनी के अनुसार, ग्राहक इंडेन के किसी भी सेलिंग प्वाइंट पर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं. यह सिलेंडर BIS प्रमाणित सिलेंडर है, जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है. साभार आज तक

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *