follow us – https://www.facebook.com
नई दिल्ली. राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के बाद रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से आयोजित धर्मसभा में देश भर के साधू संतों का जुटान हुआ. सभा में शामिल हुए RSS के सरकार्यवाहक भैय्याजी जोशी ने कहा, ‘हम चाहते हैं, जो भी हो शांति से हो. संघर्ष करना होता तो इंतजार नहीं करते. इसलिए सभी लोग इसमें सकारात्मक पहल करें. हमारा किसी के साथ संघर्ष नहीं, राम राज्य में ही शांति आती है.उन्होंने कहा कि, ‘न्यायालय की प्रतिष्ठा बनी रहनी चाहिए. जिस देश में न्यायालय में विश्वास घटता है, उसका उत्थान होना असंभव है. इसलिए न्यायालय को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. देश पर हमला करने वालों के निशान मिटने चाहिए.’
साथही उन्होंने कहा कि, सत्तारूढ़ पार्टी को चाहिए कि वो लोगों के भावनाओं को समझे.’ सत्ता में बैठे लोगों का भी यही संकल्प है कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. अब संकल्प पूरा करने का वक्त आ गया है. लोकतंत्र में संसद की भी जिम्मेदारी है. उनके अलावा धर्मसभा को साध्वी ऋतंभरा, महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, जगतगुरु हंसदेवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, आलोक कुमार और बीएस कोकजे ने भी संबोधित किया.
गौरतलब है कि RSS के सरसंघचालक मोहनराव भागवत भी पिछले दिनों राम मंदिर को लेकर बयान दे चुके है. इसके बाद साफ हो चुका है कि RSS, VHP और शिवसेना राम मंदिर निर्माण पर अब भाजपा सरकार को रियायत देने के पक्ष में नहीं है.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।