follow us – https://www.facebook.com
आरबीआई के नए गवर्नरकी नियुक्ती से बाजार में खुशी के आलम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के सभी 31 शेयर में खरीददारी हुई जबकि निफ्टी के भी 50 में से 46 शेयरों के भाव चढ़ गए।
मुंबई. आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यभार संभाल लेने से उत्साहित शेयर बाजार बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.06 अंक (1.79%) की बड़ी उछाल के साथ 35,779.07 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 188.45 अंक (1.79%) की तेजी के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ। आरबीआई के नए गवर्नर की नियुक्ती से बाजार में खुशी के आलम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स के सभी 31 शेयरों में खरीदारी हुई जबकि निफ्टी के भी 50 में से 46 शेयरों के भाव चढ़ गए। वहीं, निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में बंद हुए।
बुधवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स पर लंबी छलांग लगाने वाले टॉप 10 शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (7.01%), भारती एयरटेल (6.69%), यस बैंक (5.30%), अडानी पोर्ट्स (4.90%), टाटा मोटर्स डीवीआर ((4.07%), टाटा स्टील (3.75%), बजाज ऑटो (3.70%), टाटा मोटर्स (3.60%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (3.59%) और वेदांता (3%) शामिल हैं। वहीं, निफ्टी पर भारती एयरटेल के शेयर 7.15%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 6.91%, हीरो मोटोकॉर्प के 6.88%, अडानी पोर्ट्स के 5.37%, यूपीएल के 5.02%, यस बैंक के 4.86%, आइशर मोटर्स के 4.43%, टाटा स्टील के 3.99%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के 3.90% और टाटा मोटर्स के शेयर 3.73% तक चढ़ गए।
निफ्टी पर जिन चार शेयरों में बिकवाली हुई, उनमें डॉ. रेड्डी 4.38%, इन्फ्राटेल 0.77%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 0.55% और टाइटन 0.39% कमजोर हो गए। इससे पहले, सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 127.83 अंक (0.36%) और निफ्टी 41.85 अंक (0.40%) के तेजी के साथ क्रमशः 35,277.84 और 10,591 पर खुला था।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।