follow us – https://www.facebook.com
नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन पीएम नरेन्द्र मोदी का देश में पहला इंटरव्यू। पढिए पूरे 40 पाइंट में मोदी चालिसा।
नोटबंदी से देश में ईमानदारी का माहौल
– 2018 का साल भारत के लिए बहुत ही उज्जवल रहा
– विपक्ष मोदी लहर, मोदी मैजिक को स्वीकार रहा है
– मेरा मानना है लहर जनता की आशा आकांक्षाओं की होती है
– मुझे देश की जनता पर भरोसा है
– कांग्रेस को भी कांग्रेस कल्चर से मुक्त होना चाहिए
– भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है
– सिर्फ मोदी- शाह की वजह से नहीं चलती भाजपा
– पोलिंग बूथ की मजबूती से चलती है भाजपा
– नोट बंदी ने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत की
– नोटबंदी से बोरे में पड़े नोट बैंक में वापस आए
– नोटबंदी से देश में ईमानदारी का माहौल बना
GST से देश में टैक्स प्रकिया हुई आसान
– चार पीढ़ी से राज करने वाले जमानत पर है
– हम बदले की राजनीति से कार्रवाई नहीं करते है
– कानून के तहत जो दोषी हो उस पर कार्रवाई हो
– GST को गब्बर सिंह टैक्स बताना जिसकी जैसी सोच भाषा भी वैसी ही
– GST से देश में टैक्स प्रकिया आसान हुई
– GST को सरल बनाने की कोशिशें लगातार जारी है
किसानों की कर्जामाफ़ी चुनावी स्टंट
– किसानों की कर्जमाफी को लेकर झूठ बोलना लोगों को भ्रमित करना लॉलीपॉप है
– कांग्रेस कह रही सब किसानों का कर्जा माफ़ हुआ है, जबकि वास्तव में ऐसा हुआ नहीं
– कर्जमाफी से किसानों का जीवन नहीं सुधरेगा
– बार- बार कर्जमाफी के बाद भी कर्जदार क्यों बन जाता है किसान
– किसानों की कर्जामाफ़ी चुनावी स्टंट
राम मंदिर पर न्यायिक प्रकिया तक अध्यादेश नहीं
– राम मंदिर पर अभी अध्यादेश नहीं लाएगी सरकार
– संविधान की मर्यादा में होगा राम मंदिर मामले का समाधान
– राम मंदिर पर न्यायिक प्रकिया तक अध्यादेश नहीं
– कानूनी प्रकिया के बाद ही अध्यादेश लाने पर होगा विचार
– कांग्रेस के वकील राम मंदिर मामले में अड़ंगे डालना बंद करें
तीन तलाक धार्मिक आस्था नहीं कानून का मसला
– लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
– पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ अन्याय हो रहा है
– वहां विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश निंदनीय है
– तीन तलाक धार्मिक आस्था नहीं कानून का मसला है
– जनता ही चुनाव का एजेंडा तैयार करेगी
– जनता VS गठबंधन चुनाव होने वाला है
– जनता ही इस बार निर्णायक है
– जनता के प्यार और आशीर्वाद का प्रतिक है मोदी
– पूर्ण बहुमत के बाद भी हमने गठबंधन धर्म निभाया है
– गठबंधन में हम सबको साथ लेकर चलते है
– हमारे सहयोगी दल फलते- फूलते है
– कांग्रेस अपने साथी दलों को बर्बाद कर देती है
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।