follow us – https://www.facebook.com
इंदौर। जिला कोषालय द्वारा चालान भरने के बावजूद स्टाम्प वेंडरों को स्टाम्प उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाराज स्टाम्प वेंडरों ने कभी भी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में वेंडरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंजीयक बालकृष्ण मोरे से मुलाकात की। जिला कोषालय में पर्याप्त स्टांप का कोटा होने के बावजूद पिछले कई दिनों से स्टांप वेंडरों को स्टांप उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, स्टांप न होने के कारण स्टांपों की कालाबाजारी हो रही हैै तो आम लोगों को भी स्टांप के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वेंडरों ने जिला पंजीयक को चेतावनी दी है कि यदि एक-दो दिन में उनकी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे मजबूरी में हड़ताल पर जा सकते है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।