देवास। उज्जवला योजना के तहत सरकार की तरफ से हितग्राहियों को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का एेलान आने वाले तीन माह में किया गया है। सरकार की तरफ से घोषणा के साथ ही हितग्राही गैस सिलेंडर के लिए एजेंसी में संपर्क करने लगे है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राही गैस सिलेंडर के लिए लगातार एजेंसी वालों से संपर्क कर रहे है लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। एजेंसी वालों को भी फिलहाल नहीं पता है कि कब से हितग्राहियों को मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिलेगा। वे सिलेंडर के लिए संपर्क करने वाले ग्रामीणों से कह रहे है कि अभी ऊपर से इस संंबंध में उन्हें आदेश नहीं मिला है। देवास जिले के कोलारी, इकलेरा सहित अन्य गांवों के लोग सिलेंडर के लिए लगातार एजेंसी में संपर्क कर रहे है। वहीं अधिकारियों की तरफ से भी इस संबंध में गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल तक अग्रिम तौर पर मुफ्त सिलेंडर रिफिल के लिए राशि उज्जवला लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। मामले में इंडियन गैस कोलारी के भगवान मीणा का कहना है कि अभी फ्री सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है। ऊपर से ही इस संबंध में आदेश नहीं मिले है। आदेश मिलने के बाद फ्री सिलेंडर दिया जाएगा।
उज्जवला लाभार्थियों को तीन महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर – भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीने यानी -1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक तीन मुफ्त रिफिल देने की घोषणा की है। एक PMUY ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए एक रिफिल लागत की पूरी राशि 5 अप्रैल 2020 तक अग्रिम तौर पर हस्तांतरित की जाएगी। रिफिल की बुकिंग पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से IVRS या अन्य माध्यम से की जायेगी। ग्राहक को रीफिल प्राप्ति के बाद उसके रजिस्टर्ड मोबईले नंबर पर प्राप्त OTP को एजेंसी को प्रदान करना रहेगा |
सरकार के पास है पर्याप्त पेट्रोलियम प्रोडक्ट – एलपीजी वितरक राज्य सरकार / स्थानीय प्रशासनों की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के पास लॉकडाउन अवधि के लिए पर्याप्त स्टॉक है और इसमें कोई कमी नहीं है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं और घबराहट में अधिक-खरीदारी नहीं करें। इसलिए, एलपीजी ग्राहकों को रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।
इनमें से किसी भी माध्यम से बुक कर सकते है एलपीजी सिलेंडर – ग्राहक अपने घर पंहुच एलपीजी रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी के लिए एसएमएस / आईवीआरएस, व्हाट्सएप (आईओसी: 75888 88824, एचपी: 92222-01122) या मिस्ड कॉल (BPC: 77109 55555),ऑनलाइन उमंग ऐप, HP Pay, PayTM, My HP Gas App, BBPS (HPC के लिए), IndianOilOne मोबाइल ऐप या https://cx.indianoil.in, @Paytm (IOCL के लिए) और पेटीएम, फोनपे, अमेज़ॅन, भारत गैस ऐप (बीपीसी के लिए) के माध्यम से अपने स्वयं के घरों से एलपीजी रिफिल के लिए बुकिंग कर सकते हैं । एलपीजी लीकेज की स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1906 भी पूरी तरह से चालू है।