thedmnews.in लीडरशिप और कम्यूनिकेशन का गहरा संबंध है। ज्यादातर सफल लीडर्स की कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतरीन हैं। चाहे फिर वे विंस्टन चर्चिल, जॉर्ज वाशिंगटन, नेल्सन मंडेला हों या फिर आज के दौर में रिचर्ड ब्रैनसन, लैरी पेज, किरण मजूमदार शॉ या फिर अरुन्धति भट्टाचार्य। ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनके बेहतर संवाद ने उनकी लीडरशिप को मजबूती दी है। असल में अब बिजनेस और नौकरी की सफलता में अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में ये टिप्स आपको अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतरीन बनाने में मदद दे सकते हैं।
प्लान के साथ शुरुआत
अच्छे वक्ता संवाद स्पष्टता के साथ करते हैं। इसके लिए वे पूरा प्लान बनाते हैं। आप भी कम्यूनिकेट करने से पहले प्लान बनाइए। सबसे पहले ऑडियन्स को जानें, फिर टॉपिक की अच्छी नॉलेज हासिल करें। कम्यूनिकेट करने का मकसद भी स्पष्ट होना चाहिए। अच्छी तैयारी के लिए छोटे पॉइंट्स बनाएं ताकि याद रखने में आसानी हो।
अच्छे वक्ता हर तरह के ऑडियन्स की सोच का ख्याल रखते हैं। इससे सुनने वालों को लगता है कि स्पीकर सीधे उनसे बात कर रहा है और वे उससे कनेक्ट हो पाते हैं। इसके लिए विषय कोई भी हो उसे ऑडियन्स से जोड़ने की कोशिश करें।
सुनना जरूरी है
बेहतर संवाद के लिए सबसे जरूरी है कि आप एक अच्छे श्रोता बनें। जब दूसरे लोग अपने विचार व्यक्त करें तो उन्हें ध्यान से सुनें। जरूरत पड़े तो उनकी पूरी बात सुनकर उनके सवालों का जवाब दें।
अच्छे कम्यूनिकेशन में आपकी बॉडी लैंग्वेज भी अहम भूमिका निभाती है। आपके सकारात्मक हावभाव से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके लिए जब भी किसी से संवाद करें तो आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखें। बेहतर तरीके से समझाने के लिए हाथ की मुद्राओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अवेयरनेस
अच्छा कम्यूनिकेटर वही होता है जिसकी ज्यादा से ज्यादा विषयों पर गहरी पकड़ हो। जितने ज्यादा मुद्दों के बारे में आप जागरूक होंगे उतनी ही आसानी से कम्यूनिकेट कर पाएंगे। अपने फील्ड से संबंधित किताबें, इंटरनेट और अखबार पढ़ने की आदत डालें।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी