thedmnews.in मुझे लगता है, माता-पिता का अपने बच्चों से बड़ी उम्मीदें रखना अच्छा है। उदाहरण के लिए मेरे पिता कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिले थे जिसने कोई ऐसी परीक्षा दी हो जिसे वह पास नहीं कर पाया हो। उनके मुताबिक ऐसा कोई एग्जाम नहीं था जिसे क्रैक नहीं किया जा सकता हो। मुझे याद है, मेरे पिता के एक सहयोगी थे, जिन्होंने जब अपना अंतिम टेस्ट दिया तो एग्जाम हॉल के बाहर आकर कहा, अब से मुझे कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। तब मेरे पिता ने मुझसे कहा, अपनी जिंदगी में यह व्यक्ति बेहद गलत साबित होगा। यह तो अभी इसकी जिंदगी की शुरुआत है और इसे लगता है कि इसने सबकुछ पा लिया है। यह रवैया ठीक नहीं है।
सीखने का इरादा है अहम
असफलताएं और क्यों उनसे हमें सीखना चाहिए, यह एक अहम मुद्दा है। चलिए इसके बारे में सोचते हैं। आपने कल क्या किया, यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि आने वाले कल में सीखने का आपका इरादा कैसा है, यह अहम है। यहां पेरेंट्स और इंस्टीट्यूशन लीडर्स की भूमिका सामने आती हैं। हमें अपने युवाओं को पहचानना होगा और उन्हें सब कुछ जानने के बजाय सबकुछ सीखने के लिए प्रेरित करना होगा। परीक्षाओं के फेलियर ने मुझे सिखाया है कि जब तक मैं सीखने की प्रक्रिया में हूं तब तक सब ठीक है। फेलियर जिंदगी का हिस्सा है। सवाल यह है कि आप इसके बारे में क्या करने जा रहे हैं। thedmnews.in
जानने से ज्यादा सीखना जरूरी
माइक्रोसॉफ्ट में हमने सुनने और सीखने के कल्चर को प्रेरित किया है। किसी भी कंपनी के लिए सबकुछ संभव होता है जब उसका कल्चर, सुनने, सीखने और पेशेवर प्रतिभाओं को पोषित करने से जुड़ा होता है। नॉलेज अच्छा है, लेकिन बेहतरी तभी संभव है जब आप कामों को करना जानते हों। यह तभी संभव है जब आप सीखते रहते हैं।
खुद को एक्सपर्ट समझना यानी तरक्की को रोकना
अगर आप किसी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उस फील्ड में खुद को एक्सपर्ट समझ लेना घातक हो सकता है। क्योंकि इसके बाद आप खुद को विशेषज्ञ का स्वघोषित टाइटल देते रहते हैं, लेकिन असल में टेक्नोलॉजी और कल्चर में अब सब कुछ तेजी से बदलता रहा है। ऐसे में खुद को एक्सपर्ट मान लेना आगे सीखते रहने की प्रवृत्ति को खत्म कर देगा। इसके बजाय हमेशा लर्निंग फेज में रहना फायदेमंद होता है। ऐसा करके आप ग्रोथ के दरवाजों को बंद नहीं होने देते। thedmnews.in