thedmnews.com दिल्ली। रेल मंत्रालय ने अपने सभी मंडलों को ए1, ए और बी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर सभी ट्रेनों की रिजर्व बोगियों में रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाने को कहा है। यह पायलट प्रोजेक्ट एक मार्च से छह महीने के लिए चलेगा।
रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि चार्ट को प्लेटफार्म पर लगाना और डिजिटल डिस्प्ले जारी रहेगा। यात्रियों से होने वाली आय के आधार पर रेलवे अपने स्टेशनों को सात श्रेणियों ए1, ए, बी, सी, डी, ई और एफ में बांटता है। इसके 17 मंडल हैं।
मंत्रालय के अनुसार इन सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक प्लाज्मा डिस्प्ले चार्ट लगाने का काम पूरा हो चुका है। यह सभी सही तरीके से काम कर रहे हैं। इससे पहले आरक्षित बोगियों में रिर्जेवशन चार्ट नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा और सियालदाह स्टेशनों पर चार्ट लगाने बंद किए गए थे। ऐसा करने का मकसद पेपरलेस वर्किंग है। प्रत्येक खंड में इससे कागज पर खर्च होने वाले 60 लाख रुपये बचेंगे।thedmnews.com