नेशनल एजेंडा फोरम को देशभर से मिल रहा समर्थन, 50 लाख से ज्यादा लोग बने हिस्सा



इंदौर.

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर देश का एजेंडा तय करने के लिए शुरू किए गए नेशनल एजेंडा फोरम में लोग, बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। I-PAC द्वारा शुरू की गई इस पहल है मकसद आम चुनाव 2019 के लिए योग्य एजेंडा तैयार करना है। 29 जून को लॉन्च होने के बाद से ही नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) से अब तक 50 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जिसमें 75,000 से ज्यादा युवा असोसियेट्स के अलावा 332 सामाजिक संगठन भी शामिल हैं। देश की जानी-मानी 273 प्रतिष्ठित शख्सियतों ने भी नेशनल एजेंडा फोरम को अपने समर्थन का ऐलान किया है।

नेशनल एजेंडा फोरम की वेबसाइट https://www.indianpac.com/naf/ पर देश की वर्तमान प्राथमिकताएं तय करने को लेकर जारी वोटिंग में लोग कई मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं फिर चाहे वह देश की आधी आबादी यानि महिलाओं से जुड़े मुद्दों हो या किसानों की समस्याओं का मामला हो। देश में रोज़गार की समस्या को भी लोगों ने राष्ट्रीय एजेंडे में शामिल करने के लिए वोट किया है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी समाज के हितों के लिए प्रयास के साथ ही देश में आर्थिक असमानता को भी कई लोगों ने देश के एजेंडे में शामिल करने की बात कही है।

नेशनल एजेंडा फोरम को गांधीवादी संगठन, गांधी स्मारक निधि, सर्वोदय आश्रम, अंतराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को-एमजीआईईपी ने भी सतत विकास एवं शांति का प्रसार करने के लिए NAF के प्रयास को समर्थन दिया है। बच्चों के अधिकारों के लिए संघर्षरत, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने भी नेशनल एजेंडा फोरम को समर्थन दिया है। विश्वविजेता बॉक्सर मैरीकॉम, कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता बबिता फोगाट, अभिनेता पीयूष मिश्रा के अलावा देश की कई जानी-मानी शख्सियतें नेशनल एजेंडा फोरम के साथ आई हैं। मध्य प्रदेश से संबंध रखने वाले वागेश्वरी अवॉर्ड से सम्मानित लेखक मनीष वैद्य, गांधी भवन न्यास के अरविंद चतुर्वेदी, वरिष्ठ लेखक विजय बहादूर सिंह, क्रिकेटर इश्वर पांडे, पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद के अलावा गांधीजी द्वारा शुरू की गई पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा ने भी नेशनल एजेंडा फोरम को अपना समर्थन दिया है।

नेशनल एजेंडा फोरम का उद्देश्य गांधीजी के 18-सूत्रीय रचनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा को पुनर्जीवित करना है, इस चर्चा के माध्यम से देश की प्राथमिकताओं को पुनर्कल्पित और सहनिर्मित कर समकालीन भारत के लिए योग्य एजेंडा तैयार किया जाना भी इस फोरम का मकसद है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर लॉन्च किए गए नेशनल एजेंडा फोरम के तहत सभी नागरिक https://www.indianpac.com/naf/ पर लॉग इन कर अपना वोट देकर एजेंडा तय कर सकते हैं।

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *