जयपुर.
हाड़ौती और मारवाड़ में बीते 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। वहीं रविवार काे अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, बारां, झालावाड़, कोटा सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। बारां में जलभराव के चलते दूसरे दिन भी हालात सामान्य नजर नहीं आए।
बारां में पार्वती नदी के उफान से हनोतिया गांव टापू बनने से प्रशासन ने 3 प्रसूताओं और एक बीमार नवजात को रेस्क्यू कर बचाया। नवजात के रेस्क्यू के लिए जा रही 108 एंबुलेंस नदी में उफान के कारण गांव नहीं पहुंच पाई। बाद में टीम बोट से पहुंची। बारां के अंता और उमरिया में दो लोग बह गए।
लगातार तीसरे दिन भीगा जयपुर
जयपुर में बीते तीन दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। रविवार को शहर में सुबह हल्की फुहारें गिरती रहीं। शाम को तेज बौछारें पड़ी तो रात होते-होते कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह से शाम कुछ मिमी ही बारिश हुई लेकिन इससे मौसम इतना खुशनुमा कर दिया कि शहरवासी पिकनिक स्पॅाट पर पहुंचकर मौसम का अानंद उठाया। शुक्रवार-शनिवार को लगातार दो दिन तक तेज बारिश के बाद रविवार अलसुबह से ही रिमझिम होती रही। काली घटाओं ने दिन में शाम का अहसास कराया। हालांकि शहर में छितराई बारिश हुई। शाम को मानसरोवर, टोंक रोड़, सांगानेर, चारदीवारी सहित कई इलाकों को तरबतर कर दिया।
बीसलपुर में 7 दिन का पानी आया
जयपुर, अजमेर, टोंक व दौसा की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे में 7 दिन का पानी आया है। बनास की सहायक नदी खारी व डाई से आवक से त्रिवेणी पर पानी 1.85 मीटर पर बह रह है। बांध का जल स्तर रविवार शाम को 309.33 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह तक यह 309.34 आरएल मीटर तक होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार बनास में पानी नहीं आने से बांध का जलस्तर तेजी से नहीं बढ़ रहा है। शहर में रोजाना 4200 लाख लीटर पानी सप्लाई हो रहा है। इसमें से 3500 लाख लीटर पानी बीसलपुर प्रोजेक्ट से आ रहा है।
जल स्तर की लगातार मॉनिटरिंग
जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव रजत कुमार मिश्र व चीफ इंजीनियर बांध में पानी की आवक को लेकर रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हंै। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से भी बांध के जल स्तर के बारे में फीडबैक ले रहे हैं तथा रोजाना आने वाले पानी की गणना की जा रही है। जलदाय विभाग विधानसभा चुनाव तक शहर में रोजाना पेयजल सप्लाई मेंटेन करना चाहती है।
बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
बारां के मंगरोल में 108 और अन्ता में 78 मिमी बारिश हुई है। अजमेर जिले के पीसांगन में 120 मिमी, सरवाड़ में 74, भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में 101 मिमी पानी बरसा। वहीं बीजोलाई में 94, रूपाहेली 90, कोटड़ी और बनेड़ा में 87 मिमी बारिश हुई है। बूंदी में 100 मिमी, जिले के बरधा डेम पर 133 मिमी, चंदा का तालाब में 118 मिमी और तालेड़ा में 74 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह झालावाड़ जिले के बकानी में 99, पचपहर 76 और कालीसिंध डेम पर 60 मिमी बारिश हुई है। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने भी प्रशासन के साथ प्रभावित गांवों का दौरा किया। साभार दैनिक भास्कर
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।