follow us – https://www.facebook.com
इंदौर। देश में बिजली बोर्ड या कंपनी की तरफ से अपनी तरह की पहली योजना बिजली मीटरों की स्वयं के मोबाइल से रीडिंग भेजने की व्यवस्था इंदौर बिजली कंपनी ने आठ माह पहले इंदौर शहर से लागू की थी। इस सुविधा को जनवरी 2019 से एक तिहाई मप्र में लागू किया जा रहा है। इसमें 25 से ज्यादा शहरों को शामिल किया गया है। शहर का कोई भी बिजली उपभोक्ता अब अपने मोबाइल से स्वयं के बिजली कनेक्शन की फोटो मीटर रीडिंग ऊर्जस एप पर भेज सकता है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने अप्रैल से सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना लागू की थी, इसमें कोई भी ग्राहक अपने घरेलू बिजली कनेक्शन की रीडिंग भेजता है। योजना के तहत स्मार्ट फोन से बिजली कंपनी के ऊर्जस मोबाइल एप को डाउनलोड करना पड़ता हैै। इस एप में बिजली की चौदह सेवाएं है। इसमें से बायीं अोर सेल्फ फोटो मीडर रीडिंग का अॉप्शन रहता है। यह अॉप्शन माह के पहले पांच दिन यानी एक से पांच तारीख तक फोटो मीटर रीडिंग आईवीआरएस नंबर के आधार पर स्वीकार करता है। ऊर्जस पर अॉप्शन में जाकर पहले रीडिंग आंकड़ों में दर्ज करना होती है, फिर एप पर फोटो अपलोड का अॉप्शन आता है। दोनों आंकड़े व फोटो के अपलोड होते ही मोबाइल पर थैंक्यू का एसएमएस भी प्राप्त हो जाता है। बिल में भी रीडर की बजाए सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग दर्ज होने से उपभोक्ता को अपनत्व का अहसास होता है। अभी तक यह योजना इंदौर शहर के लिए थी लेकिन अब इसे अन्य शहरों के लिए भी लागू किया गया है। बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि इसका उद्देश्य जागरूक ग्राहकों को खुद की रीडिंग भेजने के लिए प्रेरित करना व मीटर रीडरों की लापरवाही पर अंकुश लगाना है। इससे ग्राहकों को रीडिंग भेजने में आसानी होगी। प्रत्येक बिल पर विशेष संदेश प्रिंट होगा, साथ ही रीडिंग के तुरंत बाद ऊर्जस से ग्राहक को थैंक्यू का मैसेज भी प्राप्त होगा।
जनवरी से यहां लागू होगी व्यवस्था
मंदसौर, नीमच, रतलाम, महू, धार, देवास, उज्जैन, बड़नगर, नागदा, जावरा, आगर, शाजापुर, झाबुआ, आलीराजपुर, मनावर, खंडवा, बुरहानपुर, सेंधवा, खरगोन, बड़वानी, शुजालपुर, नेपानगर, सनावद, बड़वाह आदि।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।