3 टायर्स वाला स्कूटर जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए कीमत



thedmnews.com  नई दिल्ली. फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot अब जल्द ही भारत में अपना नया पावरफुल स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में नया Peugeot Metropolis 400 को उतारेगी। यह स्कूटर आम स्कूटर्स की तुलना में काफी अलग होगा, खास बात यह भी है कि इसमें 2 नहीं बल्कि 2 टायर्स हैं और इसके तीनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी हैं। ऐसे में इसे राइड करना आसन होगा क्योकिं इसमें राइडर को बैलेंस मिलता है। आपको बता दे कि Peugeot महिंद्रा 2 व्हीलर के साथ काम कर रही है। thedmnews.com

इंजन की बात करें तो Peugeot Metropolis 400 में 400cc का इंजन मिलेगा जो 35.6bhp की पावर और 28.1 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जोकि ठीक है, भारत से पहले इस स्कूटर को को विदेशी मार्किट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। स्कूटर में सेमी डिजिटल मीटर दिया है। thedmnews.com

कीमत की बात करें तो Peugeot Metropolis 400 की संभावित कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी सही कीमत के बारे में कोई भी जानकरी नहीं दी है, वैसे ह्जल्ड ही इसकी कीमत के बारे में भी पता चल जायेगा। इसका वजन करीब 258 किलोग्राम है। thedmnews.com

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में मेंटेनेंस फ्री बैटरी, एनालॉग स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,टेम्परेटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल गेज, लो फ्यूल वार्निंग, सर्विस रिमाइंडर, लो ऑयल इंडिकेटर, वो बैटरी इंडिकेटर जैसे ढ़ेरों फीचर्स दिए गये हैं। भारत में यह स्कूटर 4 कलर्स में आएगा।

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *