भोपाल. जानी-मानी सीनियर न्यूज एंकर अमृता राय की तरफ से बड़ी खबर आ रही है। पति के साथ नर्मदा यात्रा के बाद उनके राजनीति में सक्रिय तौर पर शामिल होने की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन फिलहाल इस पर विराम लग गया है। राज्यसभा टीवी के सीईओ व एडिटर-इन-चीफ रह चुके गुरदीप सिंह सप्पल के नए डिजिटल मीडिया मंच ‘हिंद किसान’ (HindKisan) व ‘हैशटैग न्यूज’ (HashTagNews) से जानी-मानी सीनियर न्यूज एंकर अमृता राय जुड़ गईं हैं। वे यहां मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी संभालेंगी।
इस बात की जानकारी डिजिटल मीडिया मंच ‘हिंद किसान’ व ‘हैशटैग न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ गुरदीप सिंह सप्पल ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त महीने में अमृता राय ने ‘राज्यसभा टीवी’ से विदाई ले ली थी और इसके बाद वे अपने पति व कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के साथ 6 महीने की लंबी आध्यात्मिक यात्रा पर चली गईं थीं। यात्रा के दौरान उन्होंने मप्र में नर्मदा परिक्रमा की और नर्मदा तट से जुड़े क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद से ही उनके राजनीतिक तौर पर लॉन्च होने के कयास लग रहे है लेकिन उनकी नई पारी से फिलहाल इस पर विराम लग गया है। उल्लेखनीय है कि अमृता 2011 से अगस्त, 2017 तक राज्यसभा टीवी के साथ जुड़ीं हुईं थीं और यहां सीनियर न्यूज एंकर के तौर पर कार्यरत थीं।