Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
इंदौर.
सांवेर विधानसभा क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण सड़क सांवेर से पंचोला, बालरिया, शिवपुरखेड़ा, चन्द्रावतीगंज, गौतमपुरा 34.00 कि.मी. लम्बे मार्ग का भूमिपूजन लोकसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन (ताईजी) के हाथो दिनांक 04 जून 2018, सोमवार को सायं 3.00 बजे ग्राम चन्द्रावतीगंज में किया जायेगा.
श्रीमती सुमित्रा महाजन, लोकसभा स्पीकर इंदौर सांसद
इस मार्ग की स्वीकृति विधायक डॉ. राजेश सोनकर के प्रयासो से मिली है. उक्त मार्ग के निर्माण से सांवेर क्षेत्र चन्द्रावतीगंज, गौतमपुरा के माध्यम से सीधे गुजरात व राजस्थान से जुड़ जायेगा, गुजरात और राजस्थान से आने व जाने वाला समस्त यातायात इस मार्ग से सांवेर होकर तीर्थ नगरी उज्जैन एवं सांवेर-क्षिप्रा मार्ग के माध्यम से सीधे आगरा-मुम्बई मार्ग से भी जुड़ जायेगा. यह मार्ग 07 मीटर चौड़ाई का होकर पूर्णतः सीमेंट कांक्रीट से निर्मित होगा तथा सोल्डर सहित इस मार्ग की चौड़ाई 12 मीटर की किया जाना प्रस्तावित है, इस पुरी सड़क पर 39 नग ह्मुयम पाईप पुलिया तथा 14 नग आर.सी.सी. बॉक्स/स्लेब तथा 06 स्थानो पर मायनर ब्रिज और 01 स्थान पर मेजर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसी प्रकार पुरे मार्ग के 10.826 कि.मी. लम्बाई स्थित आबादी क्षेत्र में आर.सी.सी. नाली का निर्माण किया जायेगा, जिससे रहवासियों के घरो में वर्षा का जल इत्यादि न जावे, इस पुरे मार्ग की लागत राषि रूपये 96.202 करोड़ है.
डॉ. राजेश सोनकर, विधायक सांवेर
सड़क के उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण हेतु इस कार्य की एजेन्सी मध्यप्रदेष सड़क विकास निगम (एम.पी.आर.डी.सी.) निर्धारित की गई है। सड़क के पूर्ण होने की अवधि 15 माह है। ग्राम चन्द्रावतीगंज में कार्यक्रम के भूमिपूजन हेतु ग्रामवासियों द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है
Email – thedmnewsnetwork@gmail.com
What’s App – 91096 88189
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
cialis dhea cialis in slovenia cialis and hematospermia
capital one mastercard cash advance canada granite card cash advance cash advance on fletcher