नई दिल्ली.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) एमबीबीएस परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 18 जून को जारी करेगा। रिजल्ट एम्स की ऑफिशल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ जारी किया जाएगा। रिजल्ट रैंक वाइज और रोल नंबर वाइज, दोनों आधार पर उपलब्ध होगा।
इस साल पहली बार एम्स एमबीबीएस परीक्षा का आयोजन दो दिनों 26 और 27 मई, 2018 को हुआ था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक थी। परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित थी। एम्स की परीक्षा देशभर में 171 शहरों में आयोजित करवाई गई थी।
बता दें कि एम्स हर साल 800 से ज्यादा एमबीबीएस सीटों के लिए परीक्षा करवाता है। इसके नौ इंस्टिट्यूट्स नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुबनेश्वर, ऋषिकेष, रायपुर गुंटूर (आंध्रप्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) में स्थित हैं जिनमें इस टेस्ट के आधार पर दाखिला होता है।
यूं देखें अपना रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
2. MBBS Entrance Exam Results 2018 लिंक पर क्लिक करें
3. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें
खबर अच्छी लगे तो कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।