भाेेपाल.
नीट यूजी-18 की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, प्रदेश में एमबीबीएस की 400 सीटें और बढ़ सकती हैं। यह सूचना अधिकारिक तौर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सोमवार को जारी की है। अारकेडीएफ के स्टूडेंट्स के कारण प्राइवेट कॉलेजों की 150 सीट कम हुईं है। फर्स्ट राउंड में इतनी सीटें कम कर रविवार को अलॉटमेंट जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह स्थिति बनी है। राज्य सरकार ने सुप्रीम काेर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया को प्रदेश के तीन कॉलेजों का दोबारा से निरीक्षण करने को कहा है।
राज्य सरकार ने सत्र 2018-19 से अलग-अलग शहरों में 7 सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एमसीआई में आवेदन किया था। इसके बाद एमसीआई ने नवंबर 2018 को इनका निरीक्षण किया था। लेकिन, सिर्फ दतिया मेडिकल कॉलेज को मान्यता दी थी। अन्य, कालेजों को लेकर निगेटिव रिपोर्ट दी थी। डीएमई डाॅ. उल्का श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही एमसीआई को सत्र 2018-19 के लिए निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। इसमें रतलाम, खंडवा और विदिशा के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एमसीआई को तीन मेडिकल कॉलेज खोलने निरीक्षण करने के दिए निर्देश । साभार दैनिक भास्कर
खबर के लिए कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।