नई दिल्ली. गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में आठवें दिन गुरुवार को भारत की झोली में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक आया. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब तक 31 मेडल हो चुके हैं। इन 31 में से भारतीय खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीते हैं। पदक तालिका में भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ है.
भारत के दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की है. उनके अलावा, बबीता कुमारी ने रजत, राहुल अवारे ने स्वर्ण और किरण ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. सुशील ने पुरुषों की 74 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा को 10-0 से मात देकर राष्ट्रमंडल खेलों का तीसरा स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले, सुशील ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे. इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने पदकों की हैट्रिक पूरी की है.