BMW को चुनौती देगी ” ट्रायंफ ” बाइक, जानिए कीमत



thedmnews.com नई दिल्ली. भारत में अब लोग हैवी इंजन वाली बाइक्स की सवारी करना पसंद करने लगे हैं, आलम यह है कि कर से महंगी बाइक के दीवानों की तादाद बढ़ती जा रही है। बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया अब अपनी नई बाइक इगर 1200 को इस साल मई-जून तक लॉन्च कर देगी, आइये जानते हैं क्या खास होगा इसमें। thedmnews.com

 नई टाइगर के इंजन की बात करें तो इसमें 1215cc का इंजन लगा भाई जो इंजन 9,350rpm पर 141bhp की पावर और 7,600 rpm पर 122Nm का टॉर्क देता है। कीमत की बात करें तो भारत में इस बाइक की कीमत करीब 18 लाख रुपये हो सकती है जोकि शुरूआती कीमत है। लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 21 लाख तक जा सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नही मिली है, इसके लिए तो आप सब को लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है। दुनियाभर में ट्रायंफ टाइगर 1200 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें चार XR वेरिएंट्स और दो ऑफ-रोड फोकस्ड XC वेरिएंट्स होंगे।

 

BMW R 1200 GS से होगा मुकाबला 

ट्रायंफ टाइगर 1200 का मुकाबला BMW R 1200 GS से होगा। इस बाइक की 17.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इंजन की बात करें तो बाइक में 1170cc का इंजन लगा है जो 123bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क देता है। बाइक का फ्यूल टैंक 30 लीटर का है। व्हील साइज 19 इंच का दिया गया है। फीचर्स को तौर पर BMW 1200 GS एडवेंचर में ABS, ऑटोमैटिक स्टेब्लिटी कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *