thedmnews.com नई दिल्ली. भारत में अब लोग हैवी इंजन वाली बाइक्स की सवारी करना पसंद करने लगे हैं, आलम यह है कि कर से महंगी बाइक के दीवानों की तादाद बढ़ती जा रही है। बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया अब अपनी नई बाइक इगर 1200 को इस साल मई-जून तक लॉन्च कर देगी, आइये जानते हैं क्या खास होगा इसमें। thedmnews.com
BMW R 1200 GS से होगा मुकाबला
ट्रायंफ टाइगर 1200 का मुकाबला BMW R 1200 GS से होगा। इस बाइक की 17.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इंजन की बात करें तो बाइक में 1170cc का इंजन लगा है जो 123bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क देता है। बाइक का फ्यूल टैंक 30 लीटर का है। व्हील साइज 19 इंच का दिया गया है। फीचर्स को तौर पर BMW 1200 GS एडवेंचर में ABS, ऑटोमैटिक स्टेब्लिटी कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
दोस्तों के साथ शेयर करें।