इंदौर.
धार जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल कालीधार का शनिवार 14 अप्रैल को निधन हो गया. वे दैनिक भास्कर रतलाम के संपादक प्रशांत कालीधार जी के पिताजी थे. श्री कालीधार पिछले कुछ दिनों से इंदौर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थे. अंतिम संस्कार निवास ग्राम टवलाई, धरमपुरी में आज दोपहर किया जाएगा.