नई दिल्ली.
उत्तराखंड की चारधाम धाम यात्रा व दर्शन के लिए जल्द ही मोबाइल एप लांच होगा। जिससे श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों लाइन में लगने से निजात मिलेगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुताबिक एप से यात्रियों को मार्ग सहित सभी मुख्य जानकारियां मिल सकेंगी।
इस बार यात्रा में पॉलीथिन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। उत्तराखंड के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों की इसी माह शुरू होने वाली यात्रा में श्रद्धालुओं की मदद के लिए मोबाइल एप लॉन्च हो रहा है। एप के माध्यम से श्रद्धालु बिना लाइन में लगे घर बैठे ही चारधाम यात्रा के लिए फोटोमीट्रिक पंजीकरण करा सकेंगे।
राज्य सरकार ने चारधाम फोटोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन करने वाली वाली हैदराबाद की त्रिलोक सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी प्राईवेट लिमिटेड को चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। कंपनी के उत्तराखंड के रीजनल हेड श्रीनिवास एम. ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने श्रद्धालुओं को फोटोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगने से छुटकारा दिलाने के लिए यात्रा पंजीकरण के लिए मोबाइल एप बनाने के लिए कहा है, जिसके तहत कंपनी की टीम चारधाम फोटोमीट्रिक पंजीकरण के लिए मोबाइल एप तैयार करने में जुटी है।