भोपाल.
– राजा, अँग्रेज़, नवाब सबने मिलकर साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की थी और भाजपा की सरकार ने अकेले 40 लाख से अधिक हेक्टेयर ज़मीन में सिंचाई की व्यवस्था कर दी है: सीएम
– पिछले साल जो गेंहू प्रदेश के किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा था उसके लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की राशि किसानों के खाते में जमा करने के लिए आज मैं शाजापुर आया हूं: सीएम
– किसान भाइयों की आय बढ़ाने के लिए हम सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए कई नदियों को जोड़ रहे हैं, जिससे पानी की कमी न हो। मैं एक इंच जमीन बिना सिंचाई की नहीं रहने दूंगा : मुख्यमंत्री
– जिस बुंदेलखंड को काँग्रेस ने सूखे का अभिशाप दिया, उसमें हमने 2 लाख 85 हेक्टेयर की सिंचाई की सुविधा दी और आगामी 5 सालों में दोगुनी सिंचाई क्षमता से समृद्ध करेंगे: सीएम
– खेती को फायदा का धंधा बनाने के लिए हमने किसान भाइयों को 18 प्रतिशत से घटाकर शून्य और फिर माइनस 10 प्रतिशत की दर से ऋण दे रहे हैं: मुख्यमंत्री
– 1600 करोड़ रुपये राहत राशि इस वर्ष हमने सूखा ग्रस्त इलाकों में बांटी है। भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 2000 करोड़ रुपये की राशि हमनें प्रदेश के किसानों के खाते में डाली है: सीएम
– हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1735 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेंगे और 10 जून को 265 रुपये और खातों में जमा किये जायेंगे। कहीं और 2 हज़ार रुपये में गेहूं खरीदा जा रहा हो, तो बताओ। किसान भाइयों तुम्हारे पसीने की पूरी कीमत दूँगा: सीएम
– 4400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चना सरकार खरीदेगी एवं 100 रुपया और किसान भाइयों के खाते में डाले जायेंगे: सीएम