इंदौर. नर्मदा परिक्रमा पूरी कर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि राजनीति विचार की होती हैै, चेहरे की नहीं। ज्योतिराधित्य सिंधिया को चेहरा पेश किए जाने के सवाल पर उन्होंने गेंद राहुल गांधी के पाले में डाल दी और कहा कि सिंधिया पर फैसला राहुल करेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि मैंने कभी कमलनाथ का नाम सीएम पद के दावेदार के रूप में नहीं लिया। दिग्विजय यह बताने से भी नहीं चूके की राजनीति दमखम से करेंगे। पकोड़े नहीं बेचेंगे।
निशाने पर शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने सीएम शिवराजसिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया और नर्मदा तथा अवैध खनन के मामले में कई सवाल खड़े किए। कहा कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के अवैध उत्खनन हो ही नहीं सकता।