भोपाल. बुधवार को अबुझ मुहूूूर्त (आखातीज) है। इस शुभ मुहूर्त में मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी संगठन को नया कप्तान (अध्यक्ष) मिलने के आसार साफ नजर आने लगे है। यूं तो इस पद पर बदलाव को लेकर कयास पिछले कहीं महीनों से चले आ रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब यह कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान ने पद छोडने की इच्छा व्यक्त की है। तो सरगर्मी और तेज हो गई।
दोस्तों के साथ शेयर करें।