भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना नया कप्तान चुन लिया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जबलपुर से सांसद राकेश सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा बुधवार को कर दी गई। साथ ही चुनाव अभियान समिति का गठन भी मप्र मेें किया गया है। समिति का संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया है, जबकि समिति के तीन सहसंयोजक होंगे, जिसमें मंत्री लाल सिंह आर्य, नरोत्तम मिश्रा और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल है। बीजेपी में इस फेरबदल के साथ ही चुनावी अभियान की भी शुरुआत हो गई है।
दोस्तों के साथ शेयर करें।