4G स्पीड में कौन है बेहतर और किसका नेटवर्क शानदार



टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। एक ओर जियो का नेटवर्क मजबूत हो रहा है तो दूसरी ओर एयरटेल की स्पीड। जानिए ओपन सिग्नल के रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा।

thedmnews.com नई दिल्ली. भारत में टेलीकॉम सेक्टर में कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर जियो और एयरटेल के बीच तो 4जी नेटवर्क को लेकर काटे की टक्कर है। नेटवर्क स्पीड और कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल ने अपनी हालिया रिपोर्ट पेश कर दी है। ये रिपोर्ट देश में मौजूद 4जी नेटवर्क को लेकर है। 1 दिसंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 के बीच किए गए सैंपल टेस्ट के बाद कंपनी का कहना है कि देश में 4जी नेटवर्क की स्थिति पहले के सुधरी है। बता दें कि देश में ज्यादातर टेलीकॉम ऑपरेटर एलटीई सिग्नल की सेवा उपलब्ध कराते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 4जी नेटवर्क की स्पीड अभी भी वहीं बनी हुई है।

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीनों में देशभर के ज्यादा हिस्सों में 4जी नेटवर्क की स्थिति बेहतर हुई है। भारत में मौजूद सभी 4जी सेवा प्रदाताओं ने 65 फीसदी तक एलटीई उपलब्धा का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि तीन ऑपरेट 70 फीसदी के निशान तक पहुंचने वाले हैं। ओपन सिग्नल का कहना है कि हालांकि देश में 4जी डाउनलोडिंग स्पीड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि तीन ऑपरेटरों की एलटीई स्पीड में गिरावट आई है। बता दें कि स्पीड के मामले में एयरटेल सबसे ऊपर है। रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल 3जी और 4जी स्पीड के मामले में टॉप पर रहा है।

एयरटेल ने रिलायंस जियो को स्पीड के मामले में पटखनी दे दी है। एयरटेल की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 6mbps रही है। जबकि जियो की स्पीड 5.13mbps रही। केवल 4जी स्पीड की बात करें को एयरटेल की स्पीड 9.13mbps रही, जबकि आइडिया की स्पीड 7.27mbps, वोडाफोन की 6.98mbps और जियो 5.13mbps रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो 4जी स्पीड के मामले में एयरटेल से काफी पीछे है। यहां तक की इस मामले में जियो वोडाफोन, आइडिया से भी पीछे है। आइडिया पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4जी स्पीड में टॉप पर रहा है, जबकि वोडाफोन गुजरात और तमिलनाडु में टॉप पर रहा है।

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *