भारत के लिए महत्वपूर्ण बना रहेगा ब्रिटेन- PM मोदी



thedmnews.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की अपनी समकक्षीय  थेरेसा मे के साथ बुधवार को मुलाकात में कहा कि भारत के लिए ब्रिटेन ब्रेग्जिट के बाद भी उतना ही महत्वपूर्ण बना रहेगा जितना कि अब है। ये बात ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने कही।

प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा- “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रेग्जिट के बाद भारत के लिए यूके के महत्व में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में अपनी पहुंच के लिए सिटी ऑफ लंदन का का विशेष महत्व रहा है और वह लगातार बना रहेगा।”

पीएम मोदी इस हफ्ते होने वाली कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गर्वनमेंट मीटिंग (चोगम) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लंदन में है। बयान में आगे कहा गया कि पीएम मोदी थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा कि ब्रेग्जिट भारत और ब्रिटेन को आपसी व्यापार बढ़ाने का एक अवसर दिया है। ब्रिटेन को 2019 के मार्च में यूरोपीय संघ से अलग होना है लेकिन वह इस शर्तों के साथ इसे लागू करने के लिए 2021 के जनवरी तक की बात कर रहा है।

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *