THE DMNEWS BREAKING -कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय 



भोपाल. कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय

-ग्राम पंचायत सचिवों के वेतनमान में की गई वृद्धि

-21 हजार ग्राम पंचायतों सचिवों को ग्रेड वेतन का फायदा

-महिलाओं के जागरूकता के लिए अभियान चलाएगी सरकार,

-मंत्री अर्चना चिटनीस को दी गई जिम्मेदारी

-संविदा कर्मचारियों और वेतन विसंगतियों के लिए जयंत मलैया को जिम्मेदारी दी गई है।

-15 से 30 मई तक विकास यात्रा की जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा को दी गई है।

-26 अप्रैल को सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक होगी

-रोगी कल्याण समितियों के पंजीयन समिति के गठन करने को मंजूरी दी गई।

-विद्यालयीन भवनों के निर्माण को मिली अनुमति

-प्रदेश के विद्यालय भवनों में भवन निर्माण के लिए 7728 करोड़ की योजना है उसको अनुमति दी गई है।

-महिला सेल हेल्प ग्रुप्स को मजबूत करने के लोन ब्याज के लिए 48 करोड़ की राशि को मिली मंजूरी

-अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए चलाई जा रही कोचिंग योजना को निरंतर जारी रखने को मिली मंजूरी, 35 करोड़ मंजूर

-आकांक्षा योजना के तहत  35 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान

-70 फीसदी अंक पर सरकार आगे की पढ़ाई की पूरी फीस भरेगी। अभी तक अंक 75 फीसदी थे

-जेईई में 50 हजार रैंक पर भी फायदा। अभी 1.50 लाख रैंक पर फायदा था

-21 हजार ग्राम पंचायतों सचिवों को ग्रेड वेतन का फायदा

-उद्योगों को विकास कर में छूट प्रस्ताव की मंजूरी

-महिला स्व सहायता समूहों को 3 लाख तक कर्ज पर 3 फीसदी ब्याज सरकार देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *