मर्सिडीज बेंज A-क्लास का होगा वोल्वो V40 से है मुकाबला



thedmnews.com नई दिल्ली. बीजिंग मोटर शो में पेश करने से पहले जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई जनरेशसन मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने नई ए-क्लास का प्रोडक्शन जर्मनी में स्टटगार्ट के पास रैस्टाट प्लांट में कर रही है। सीरियल प्रोडक्शन की शुरुआत में मर्सिडीज बेंज कार्स के डिविजनल बोर्ड ऑफ मेंबर, प्रोडक्शन एंड सप्लाई चेन, मार्कस शाफर रैस्टाट में असेंबली लाइन से पहले ए-क्लास को चलाया।

 जर्मनी कार निर्माता कंपनी नई ए-क्लास को तीन महाद्वीपों में पांच प्लांट्स में मैन्युफैक्चर करेगी और इस चौथा जनरेशन कॉम्पैक्ट मॉडल पुराने मॉडल को रिप्लेस करेगा जो 2012 से बनाया जा रहा है। बता दें कंपनी अपनी नई ए-क्लास को भारत में भी 2019 तक लॉन्च करेगी।

नई मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास के डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट ए-क्लास हैचबैक की तरह है। इसके साथ ही इसमें सिग्नेचर डायमंड-स्ट्यूडड ग्रिल डिजाइन और LED हेडलैंप्स के साथ आईब्राउ जैसा LED DRLs दिया गया है। फ्रंट बंपर को इसके मौजूदा हैचबैक स्टाइल से लिया गया है और इसमें बड़ी एयर इनटेक्स के साथ ब्लैक ट्विन पार्टीशन ब्लैड्स दी गई है। इसके साथ ही इसका कुछ प्रोफाइल नई CLS से भी लिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्पोर्टी ट्विन-5-स्पोक एलॉय व्हील्स, ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड LED टर्न सिग्नल लाइट्स और ब्लैकेंड B-पिलर दिया गया है जिसकी वजह से नई ए-क्लास का लुक ज्यादा स्पोर्टी लग रहा है। पावरस्पेसिफिकेशन की बात करें तो ए-क्लास में इसकी हैचबैक वाला ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9-स्पीड DCT गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

वोल्वो V40 से है मुकाबला 

मर्सिडीज ए-क्लास हैचबैक का भारत में मुकाबला वोल्वो V40 से है। वोल्वो ने V40 में सिग्नेचर और थोर्स हैमर हैडलाइट्स दी हैं। वोल्वो V40 में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 150bhp की पावर देता है। दोनो गड़ियों के इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। सेफ्टी की बात करें तो इसमें सेफ्टी केज, 2 स्टेज फ्रंट एयरबैग्स जिसमें नी बैग भी शामिल हैं, डायनामिक स्टेब्लिटी, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के साथ इमेर्जेंसी ब्रैक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *