2019 विश्व कप : सबसे पहले इससे होगा टीम इंडिया मुकाबला



thedmnews.com 30 मई 2019 का दिन बेहद खास होगा क्योंकि इस दिन से शुरू होगी क्रिकेट की महाशक्तियों के बीच सर्वोच्चता की लड़ाई. 1975 से शुरू हुआ वनडे क्रिकेट का ये विश्व कप अपने 12वें दौर में पहुंच गया है.

इस विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स मिलकर कर रही है. ये पांचवां मौका होगा जब इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा. इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में विश्व कप खेले जा चुके हैं.

अगले साल होने वाले विश्व कप में कुल 10 टीमें शामिल होंगी, जिसे 1992 विश्व कप की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी हर टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. इस तरह 2019 विश्व कप में कुल 45 ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएंगे जिसके बाद दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

इंग्लैंड और वेल्स ने कुल वेन्यू विश्व के 48 मुकाबलों के लिए तय किए हैं. कोलकाता में चल रही आईसीसी की बैठक में कार्यक्रमों को लेकर बात चल रही है लेकिन उससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के पहले मैच की रिपोर्ट सामने आ गई है.

भारत 5 जून को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. पहले मुकाबले में भारत का सामना अब तक विश्व कप न जीत पाने वाली टीम साउथ अफ्रीका से होगी. हालांकि भारत अपना पहला मुकाबला किस मैदान पर खेलेगा फिलाहल इस बात की जानकारी सामने आई है.

इस विश्व कप में होस्ट इंग्लैंड के अलावा सितंबर 2017 तक आईसीसी की टॉप सात टीमें स्वत: क्वालीफाई कर गई थी जिसके बाद क्वालीफाइर मुकाबलों मके जरिए अफगानिस्तान और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने जगह बनाई. टेस्ट प्लेइंग कंट्री में जिम्बॉब्वे इस बार विश्व कप से बाहर रहेगी.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *