भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत T20 मैचों से करेगी, जो 3 जुलाई को खेले जाएंगे। शास्त्री के साथ रोहित शर्मा, ‘दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और क्लार्क बोरिया मजूमदार की किताब ‘इलेवन गाड्स एंड ए बिलियन इंडियन्स: द ऑन एंड ऑफ द फील्ड स्टोरी ऑफ क्रिकेट इन इंडिया एंड बियोन्ड’ के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे। शास्त्री इस बात को लेकर खुश दिखे की साउथ अफ्रीका दौरे की तरह अन्य विदेशी दौरों पर टेस्ट मैच से पहले परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में समय की कमी के मुद्दे को बीसीसीआई और प्रशासकों की समिति (CoA) ने सुलझा दिया है।
उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई और सीओए के प्रति निष्पक्ष रहूं, तो ऐसी योजना पहले ही बना ली गई है। लेकिन ऐसी योजनाओं पर आप को 2019 तक इंतजार करना होगा, जब नया भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) लागू होगा।’ इस मौके पर शास्त्री ने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम ने जैसा प्रदर्शन किया उस पर उन्हें फक्र है। उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीका दौरे से पहले मैंने साफ तौर पर कहा था कि अगले 15 महीने में इस टीम की रूप रेखा तय होगी। टीम के खिलाड़ियों ने वहां जैसा प्रदर्शन किया, कोच के तौर पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। दौरे पर 21 दिन क्रिकेट खेला गया था (टेस्ट, वनडे और T20 मिलाकर) और हर दिन हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें टक्कर दी।’
साउथ अफ्रीका दौर पर टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा ने कहा कि टीम आगे भी आक्रमक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने साउथ अफ्रीका में जैसा प्रदर्शन किया वह दिखाता है कि टीम अगले कुछ वर्षों में कैसा खेलेगी, कम से कम वर्ल्ड कप तक। हम मैदान में खुलकर खेलना चाहते हैं। हम ने अपनी गलतियों से सीख ली है और जब साउथ अफ्रीका गए, तो उसमें सुधार किया। इसलिए सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
दोस्तों के साथ शेयर करें।