आसाराम के अलावा 6 और बाबा पर लगे हैं गंभीर आरोप



thedmnews.com नई दिल्ली. 11वीं क्लास की छात्रा से बलात्कार का आरोप लगने के बाद जेल में बंद आसाराम पर आज कोर्ट का फैसला आने वाला है. देश में ऐसे कई बाबा हैं जिनपर यौन शोषण से लेकर रेप, लूट और कई अन्य गंभीर आरोप लग चुके हैं. आइए देखें उन बाबाओं की सूची जिन पर पिछले कुछ सालों में ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं और उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था के सामने आना पड़ा. बता दें कि रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के बाद राजस्थान के अलवर के जाने-माने बाबा 77 साल के कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 21 साल की एक लड़की ने बाबा पर बिलासपुर थाने में ही ज़ीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी.

गुरमीत राम रहीम
खुद को भगवान कहने वाला राम रहीम जेल में बंद है. हरियाणा की व‍िशेष सीबीआई अदालत ने आश्रम की दो साध्‍वयों से बलात्‍कार के मामले में उसे 10-10 साल जेल की सुजा सुनाई है. बलात्कार होने के करीब 10 साल बाद पीड़ित साध्‍वियों के बयान 2009 और 2010 में दर्ज किए गए. सीबीआई जज के सामने शपथ लेकर दिए बयान में साध्वियों ने बताया कि किस तरह राम रहीम उनका और डेरे की अन्य महिलाओं का अपनी गुफा में रेप किया करता था. साध्वियों ने यह भी खुलासा किया बाबा के चेले बलात्कार के लिए माफी शब्द का इस्तेमाल करते थे.

आसाराम बापू
जोधपुर जेल में बंद आसाराम पर  16 साल की लड़की से रोप का आरोप है.  यह मामला 2013 का है. आसाराम पर आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप है. उसके बेटे नारायण साईं पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे. खराब सेहत का हवाला देकर आसाराम जब-जब जमानत की अजी दाख‍िल करता है अदालत उसकी याचिका खारिज कर देती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वरिष्‍ठ वकील राम जेठमलानी भी उसकी पैरवी कर चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए. रेप के अलावा आसराम पर जमीन हथि‍याने और आश्रम में रह रहे दो लड़कों की रहस्‍यमत मौत में शामिल होने का आरोप भी है.

स्‍वामी नित्‍यानंद 
कुछ साल पहले तक स्‍वामी नित्‍यानंद की गिनती दक्ष‍िण भारत के मशहूर गुरुओं में होती थी, लेकिन साल 2010 एक सेक्‍स सीडी ने ऐसा हंगामा मचाया कि उसका सिंहासन हिल गया. उस सेक्‍स सीडी में नित्‍यानंद को कथ‍ित रूप से दक्षिण की मशहूर एक्‍ट्रेस के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए द‍िखाया गया था. इसके बाद फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में सीडी को सही बताया गया, लेकिन नित्यानंद के आश्रम ने उस सीडी की अमरीकी लैब की रिपोर्ट पेश की. इसमें सीडी से छेड़छाड़ की बात सामने आई. 2010 में नित्यानंद इस मामले में 52 दिन तक जेल में रहा.

स्‍वामी सदाचारी 
तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेताओं के आध्‍यात्‍मिक गुरु रहे स्‍वामी सदाचारी को वेश्‍यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

स्‍वामी प्रेमानंद 
स्‍वामी प्रेमानंद का चेहरा काफी कुछ सत्‍य साईं बाबा से मिलता था और उसकी प्रस‍िद्धि की ये भी एक बड़ी वजह थी. प्रेमानंद को 13 लड़कियों से बलात्‍कार करने का दोषी पाया गया था. साईं बाबा की तरह विभूति निकालने के अलावा वह अपने पेट से शिवलिंग भी निकालता था.

स्‍वामी भीमानंद उर्फ श्री श‍िवमूरत द्विवेदी 
खुद को इच्‍छाधारी संत कहने वाले स्‍वामी भीमानंद का असली नाम श‍िवमूरत द्व‍िवेदी है. स्‍वामी भीमानंद को ‘महाराज चित्रकूट वाले’ के नाम से भी जाना जाता है. स्वामी भीमानंद नागिन डांस के लिए चर्चा में रहता था. 1997 में उसे लाजपत नगर इलाके से पुलिस ने सेक्‍स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि वो प्रवचन के बहाने लड़कियों को फंसाकर सेक्स रैकेट का कारोबार करता था. बाबा बनने से पहले वह एक फाइव स्टार होटल में गार्ड की नौकरी करता था.

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *