thedmnews.com भोपाल. चुनौती मेरी नहीं है, मध्य प्रदेश के भविष्य की है, प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि जब कर्ज में डूबा किसान आत्महत्याएं कर रहा है, दुखी है। मजदूर परेशान है और महिलाएं असुरक्षित हैं। इसलिए अब जनता बदलाव चाहती है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर एक निजी चैनल से बातचीत में छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस को इस समय प्रदेश में हर कांग्रेसी की जरूरत है। मेरी कांग्रेस के गांव में रहने वाले छोटे से छोटे कार्यकर्ता से अपील है, वह आगे आएं और एकजुट होकर काम करें।
-कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने के सवाल पर कहा, राहुल जी ने चर्चा के बाद चार लोगों को प्रेसिडेंट बनाया है। उनसे चर्चा कर प्रदेश में रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। प्रदेश में भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सब एकजुट हैं। कमलनाथ ने ट्वीट करके सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, ” मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी जो सौंपी गई है उसके लिए मैं प्रतिबद्धता, साहस और आपसी तालमेल के साथ बीजेपी और गैर-धर्मनिरपेक्ष ताकतों की हार सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा,सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी आपके विश्वास के लिए कोटि कोटि धन्यवाद।” -कमलनाथ के अध्यक्ष बनते ही भोपाल से लेकर छिंदवाड़ा तक उनके समर्थक बधाई लिखे पोस्टर लेकर कार्यकर्ता निकल पड़े और ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनाईं। मिठाईयां बांटी गईं। पीसीसी कार्यालय भोपाल में जश्न का माहौल है, कार्यकर्ता कमलनाथ की जयकारे लगा रहे हैं।
लाइक करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।